Potka : पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका प्रखंड के हेंसडा में उद्योग विभाग की ओर से प्रदीप मंडल के आंगन में गृह वाटिका का निर्माण कर किसान जैविक विधि से साग-सब्जी की खेती कर रहे हैं. घर के लिए जैविक खेती के साथ-साथ बाजार में भी रोजगार कर आत्मनिर्भर बन रहे हैं. इसे लेकर प्रदीप मंडल ने बताया कि सरकार की और से अनुदान के तहत गृह वाटिका का निर्माण किया गया है. इसमें प्याज, साग, बैगन, मूली, टमाटर आदि की जैविक विधि से खेती की जा रही है. उनका यह भी कहना है कि गृह वाटिका के निर्माण से कीड़े-मकोड़े का खतरा नहीं के बराबर है. इसके कारण सुरक्षित फसल उत्पादन हो पा रहा है, वहीं उन्होंने कहा कि गृह वाटिका आज के समय के लिए काफी अच्छा रोजगार का माध्यम है.