Home » East Singhbhum : हिंदू राष्ट्र के संकल्प सिद्धी को लेकर शौर्य यात्रा समिति के पांच युवा अयोध्या हुये रवाना, साढ़े आठ सौ किलोमीटर करेंगे पदयात्रा
East Singhbhum : हिंदू राष्ट्र के संकल्प सिद्धी को लेकर शौर्य यात्रा समिति के पांच युवा अयोध्या हुये रवाना, साढ़े आठ सौ किलोमीटर करेंगे पदयात्रा
पोटका : हिंदू एकता एवं भारत हिंदू राष्ट्र के संकल्प सिद्धि को लेकर शौर्य यात्रा समिति के पांच युवा पोटका के हल्दीपोखर से पैदल अयोध्या के लिये रवाना हुए. इन युवाओं में राजू गोप, प्रिंस नायक, मुकेश मंडल, विकास गोप एवं सूरज साहू शामिल हैं. हल्दीपोखर के सभी मंदिरों का नगर कीर्तन करते हुए गांव के लोगों द्वारा उनकी मंगलमय यात्रा को लेकर उत्साह को बढ़ाया गया. उसके बाद हल्दीपोखर बाजार स्थित बजरंगबली मंदिर में पूजा अर्चना के बाद पांचो युवाओं ने अयोध्या के लिए पदयात्रा के माध्यम से रवाना हुए. (नीचे भी पढ़ें)
ये आठ सौ तीस किलोमीटर की पैदल यात्रा करेंगे. इसमें इन्हें एक माह से ज्यादा के समय लगेगा. उसके बाद पांचो युवा अयोध्या के राम मंदिर में पूजा अर्चना कर भारत एक हिंदू राष्ट्र के संकल्प को लेकर पूजा अर्चना करेंगे. वहीं, स्थानीय जिला परिषद सूरज मंडल द्वारा पांचो युवाओं को मंगलमय यात्रा को लेकर कामना करते हुए सभी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. इस दौरान सैकड़ो की संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने नगर कीर्तन के माध्यम से युवाओं को अयोध्या के लिए रवाना किया.