पूर्वी सिंहभूम : रोजगार के साथ खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है. यह रोजगार का माध्यम भी हो सकता है. यह बातें पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने जेएफसी नाइट गेम के समापन समारोह में कही. जेएफसीए की ओर से जुड़ी स्थित नेताजी स्टेडियम में क्रिकेट फुटबॉल नाइट गेम का फाइनल मैच का आयोजन किया गया. वे समारोह में बतौर मुख्य अतिथि थे. मौके पर पोटका की पूर्व विधायक मेनका सरदार भी मौजूद थीं.
दुर्गा इंटरप्राइजेज ने एवरेस्ट को हराया
चंपाई सोरेन ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह से बड़े पैमाने पर नाइट गेम का आयोजन करना काफी सराहनीय पहल है. इससे ग्रामीण प्रतिभा बाहर आएगी. खेल से रोजगार के साथ-साथ शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है. क्रिकेट का फाइनल मैच एवरेस्ट और दुर्गा इंटरप्राइजेज के बीच खेला गया. इसमें दुर्गा इंटरप्राइजेज विजयी रहा. फाइनल का मैन ऑफ द मैच रबाडा को दिया गया. उसने दो ओवर में 11 रन देकर 5 विकेट लिए मैन ऑफ द सीरीज दुर्गा एंटरप्राइजेज के विक्की को दिया गया. उसने 5 मेचों में कुल 140 रन बनाए.
खेल से भी पा सकते हैं रोजगार- उपेंद्रनाथ सरदार
उपेंद्रनाथ सरदार और पीयूष गोस्वामी ने कहा कि 6 दिनों तक लगातार नाइट गेम का आयोजन कमेटी की ओर से किया गया. इस तरह से ग्रामीण क्षेत्र में नाइट गेम का आयोजन करना और दर्शकों का रातभर जागकर क्रिकेट और फुटबॉल का आनंद लेना काफी उत्साहित करता है. इस तरह का आयोजन ग्रामीण क्षेत्र में छिपी प्रतिभा को बाहर लाने का कमेटी का प्रयास सराहनीय है. खेल के माध्यम से भी युवा रोजगार प्राप्त कर सकते हैं.