Home » EAST SINGHBHUM : गीतिलता उच्च विद्यालय में घुसकर बदमाशों ने छात्राओं के साथ की बदसलूकी, विरोध करने पर तीन छात्रों को पीटा, 8 गांव के ग्रामीणों ने एकजूट होकर की कार्रवाई की मांग
EAST SINGHBHUM : गीतिलता उच्च विद्यालय में घुसकर बदमाशों ने छात्राओं के साथ की बदसलूकी, विरोध करने पर तीन छात्रों को पीटा, 8 गांव के ग्रामीणों ने एकजूट होकर की कार्रवाई की मांग
पूर्वी सिंहभूम : गीतिलता उच्च विद्यालय के तीन छात्रों को कुछ बदमाशों ने स्कूल कैंपस में घुसकर पिटाई कर दी थी. घटना के विरोध में आठ गांवों के लोगों ने गीतिलता उच्च विद्यालय पहुंचकर आरोपी पर कार्रवाई की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. छात्रों ने बताया कि कुछ बाहरी युवक स्कूल में घुस आए थे और छात्राओं के साथ बदसलूकी करने का प्रयास कर रहा थे. विरोध करने बदमाशों ने उनके साथ बेरहमी से मारपीट की थी.
तीन छात्र हुए हैं घायल
बताया जा रहा है की गीतिलता उच्च विद्यालय में 9वीं क्लास के पढ़ने वाले तीन छात्र साहिल बास्के, सागुन मुर्मू और धनंजय मार्डी के साथ मारपीट की गई थी. आरोपियों ने स्कूल कैम्पस में घुसकर घटना को अंजाम दिया. घटना में तीनों छात्रों को काफी चोट आई हैं.
हेडमास्टर ने क्या कहा
हेडमास्टर नीलमोहन भंज पुरान का कहना है कि घटना 3 मार्च की है. कैंपस के बाहर छात्र टिफिन कर रहे थे. इस बीच ही बाहरी लड़कों से कहा-सुनी हुई थी. इसके बाद सभी छात्र स्कूल परिसर में आ गए थे. थोड़ी देर बाद बाहरी लड़कों ने स्कूल में घुसकर मारपीट की. स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कृपासिंधू सिंह, सचिव सशोधर सिंह और स्कूल के एचएम ने कहा पोटका थाने में लिखित शिकायत करेंगे. इसके पहले गांव में बैठक भी की गई थी. बैठक में आरोपियों को भी बुलाया गया था, लेकिन वे नहीं पहुंचे. आरोपी गांव के ही हैं.