पूर्वी सिंहभूम : तारा पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे और अभिभावक मौजूद थे. इस दौरान छोटे-छोटे बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. जिसमें समाज में मोबाइल का प्रभाव, इंटरनेट का प्रभाव और समाज की कुरीतियों आदि को दर्शाते हुए उपस्थित अभिभावकों को सीख दी गई की किस परिवेश में हम हैं.
वार्षिक उत्सव में उपस्थित पोटका बीडीओ अभय कुमार द्विवेदी ने संबोधित करते हुए अभिभावक से कहा कि अपने बच्चों को मोबाइल देने की जगह संस्कार दें. आज के समय में बच्चे यदि रो रहे हैं तो उसे मोबाइल दें तो वह चुप हो जाता है. लेकिन यह सही नहीं है. बच्चों को मोबाइल से काफी नुकसान हो रहा है. इसलिए बच्चों को संस्कार दें. वह अपने उज्जवल भविष्य के साथ आपके परिवार के विकास का भागीदार बन सके.
देखने को मिली कागरिल युद्ध की झांकी
समाज में हमारा क्या योगदान होना चाहिए वही कारगिल युद्ध को भी दर्शाकर लोगों के आंखों में बच्चों ने आंसू लाने का काम किया. पोटका बीडीओ अभय कुमार द्विवेदी, जिला परिषद सूरज मंडल, हल्दीपोखर मुखिया देवी कुमारी भूमिज समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.