पूर्वी सिंहभूम : पोटका क्षेत्र में गर्जन और तेज हवा के साथ बारिश हुई. इस बीच भारी ओलावृष्टि भी हुई है. इस बीच लोगों ने ओलावृष्टि का काफी आनंद लिया. दूसरी ओर सब्जी की खेती करने वाले किसान काफी चिंतित नजर आ रहे हैं. किसान लखन मंडल ने कहा कि इस ओलावृष्टि से सब्जी की खेती पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा.
टमाटर, फूलगोभी, बंदा गोभी को नुकसान
टमाटर, फूलगोभी, बंदा गोभी, साग आदि जैसे फसले खेतों में तैयार है उसपर बुरा प्रभाव पड़ेगा. ओलावृष्टि होने से अब सब्जी के आवक में भी कमी आएगी. अब किसानों को उनके फसल नष्ट होने का चिंता सता रही है. दूसरी ओर सब्जी की कीमतों में भी उछाल आने की संभावना है.