पूर्वी सिंहभूम : शौर्य यात्रा समिति की ओर से 5वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन भीबीडीए के सहयोग से आयोजित किया गया. मौके पर सम्मानित अतिथि के रूप में पूर्व विधायक मेनका सरदार, पूर्व सिविल सर्जन डॉ एके लाल, सीएससी प्रभारी डॉ रजनी महाकुड़, जिला परिषद सूरज मंडल, पूर्णिमा मल्लिक, मानिक मल्लिक आदि उपस्थित थे. शिविर में आस-पास के दर्जनों गांव के युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
जरूरतमंदों की सहायता ही मकसद
समिति के पूर्व अध्यक्ष जिला परिषद सूरज मंडल, अध्यक्ष सूरज कुमार साहू एवं प्रणय खंडायत ने कहा की समिति का एकमात्र उद्देश्य है कि रक्त की कमी से किसी की मृत्यु ना हो और जरूरतमंदों को समय पर रक्त मिल सके. वृहद पैमाने पर हम सब रक्तदान शिविर का आयोजन करते आ रहे हैं.
ये थे मौजूद
शिविर में जिला परिषद सूरज मंडल, डॉ रजनी महाकुड़, सनत मंडल, मृणाल पाल, सूरज कुमार मंडल, श्यामोल प्रधान, अमृत गोप, राजकुमार साहू, पिंटू पुराण, सूरज साहू, राजा गुप्ता, आयुष महाकुड़, रमेश मोदक, यादव प्रधान, रंजन दास, सूरज मोदक, घनश्याम मंडल, पोल्टू मंडल, संजय कुंडू, नटन राय, राजीव गुप्ता, महेश साहू, प्रसाद मंडल, प्रणय खांडायत आदि मौजूद थे.