Potka : पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका के रोलाडीह में श्री श्री चैतन्य महाप्रभु हरिनाम संकीर्तन समिति द्वारा 24 पहर हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया. इन महिलाओं की हरिनाम संकीर्तन के संचालन में अहम भूमिका रही. मौके पर मुखिया देवी कुमारी भूमिज, मुखिया पानो सरदार, मुखिया दुखनी माई सरदार, भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोज सरदार, समाजसेवी चितरंजन दास आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहें. इस दौरान भक्तों ने हर्षोल्लास के साथ हरिनाम संकीर्तन में भाग लिया. इसमें शामिल महिलाओं ने कहा कि गांव में सुख, समृद्धि, शांति, अच्छी बारिश एवं फसल अच्छा हो, उसको लेकर हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया है. साथ ही गांव की खुशहाली, महामारी और दुर्घटनाओं से बचाव को लेकर पिछले वर्ष से इस हरिनाम संकीर्तन का आयोजन होता आ रहा है. इस संकीर्तन को सफल बनाने में रवि दास, तपन दास, किशोर दास, रतनलाल दास, रंजीत दास एवं गांव के समस्त लोगों का सहयोग रहा.