पूर्वी सिंहभूम : घटना के संबंध में सोहर बानो (55) ने बताया कि मानगो के कपाली से रिश्ते के लिए जगन्नाथपुर गए हुए थे. इस बीच घर लौटने के क्रम में पोटका थाना क्षेत्र के हाता तिरिंग के समीप विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार के अचानक से बीच रोड पर आ जाने से सुमो ड्राइवर वाहन से अपना नियंत्रण खो बैठा. इसके बाद सूमो पलट जाने से दो महिलाएं घायल हो गई. जबकि हसीना खातून (70) को ईलाज के लिए टीएमएच लेकर जाने के क्रम में रास्ते में ही मौत हो गई.
सूमो पर सात लोग थे सवार
सूमो पर चार महिला समेत 7 लोग सवार थे. सभी जमशेदपुर के कपाली की तरफ लौट रहे थे. सभी घायलों का इलाज हाता स्थित तारा सेवा सदन में प्राथमिक उपचार के बाद जमशेदपुर रेफर कर दिया गया.