पूर्वी सिंहभूम : होली और रमजान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की एक बैठक कोवाली थाने में आयोजित की गई. इसमें बड़ी संख्या में क्षेत्र के ग्राम प्रधान भी शामिल हुए. इस दौरान मुख्य रूप से सीओ निकिता बाला, इंस्पेक्टर सुरेश प्रसाद, थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान आदि मौजूद थे. बैठक में पिछले साल की तरह इस साल भी शांतिपूर्ण ढंग से होली और रमजान संपन्न हो इसपर चर्चा की गई. सभी ने एक स्वर में शांतिपूर्ण ढंग से पर्व त्योहार मनाने का निर्णय लिया.
प्रशासन सहयोग के लिए है तत्पर- सीओ
सीओ निकिता वाला ने कहा कि आप सभी होली एवं रमजान शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं. प्रशासन आपके सहयोग के लिए हमेशा तत्पर है. इंस्पेक्टर सुरेश प्रसाद और थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान ने कहा कि कुछ दिनों से विद्यालय आने-जाने वाले छात्र-छात्राएं बाइक में या स्कूटी में तीन चार की संख्या में सवारी कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने वालों पर भी नजर रहेगी. ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी. तेज रफ्तार बाइक राइडिंग करने वाले और हुडदंगियों को बक्शा नहीं जाएगा. उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी गई.
ये थे मौजूद
पूर्व मुखिया सैयद जबीउल्ला, हल्दीपोखर पूर्वी की मुखिया देवी कुमारी भूमिज, पिंटू गुप्ता, रतन सोनकर आदि मुख्य रूप से मौजूद थे.