Potka : पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका प्रखंड में झुंड से बिछड़े हाथी ने दो घरों पर धावा बोला दिया. दरअसल, हाथियों का यह झुंड धान की खोज में निकला था. उसी दौरान कोवाली थाना क्षेत्र के रसुनचोपा पंचायत अंतर्गत बालीडीह मुख्य सड़क के किनारे एक हाथी बिछड़ गया और वहां के रहनेवाले कन्हाई सोरेन के घर जा घुसा. यह हाथी घर के बाउंड्री वॉल को तोड़ते हुए घर में प्रवेश कर गया, जहां धान नहीं होने पर पुनः वापस बगल के घर सावना सोरेन के यहां घुसा. यहां धान की खोज में हाथी ने घर का एस्बेस्टस को तोड़ दिया. इस दौरान घर के बाहर सो रहे लोग बाल बाल बच गए, (नीचे भी पढ़ें)
घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शी सूरजमुखी सोरेन ने कहा कि गुरुवार की सुबह के लगभग चार बजे घर के काम के लिए है उठी तो काफी संख्या में कुत्ता हाथी को देखकर भौक रहे थे. जब टॉर्च जलाकर देखी तो बड़ा सा हाथी दिखाई दिया. उसके बाद बच्चों को लेकर सूरजमुखी परिवार संग घर में घुस गई. इस बीच हाथी को भगाने का प्रयास भी किया गया. बताया जा रहा है कि नजदीक में झारखंड-ओड़िशा बॉर्डर के जंगलों में हाथी आए हुए हैं, जो प्राय: आसपास के क्षेत्र में दिखाई देते हैं. यही हाथी धान की खोज में हुए गांव की ओर घूस रहे हैं. इससे ग्रामीण डर-सहमे हुए हैं.