पूर्वी सिंहभूम : हेंसल के डांगरडीहा में साईं सरस्वती इंग्लिश स्कूल की ओर से आठवां वार्षिकोत्सव रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मनाया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी कैलाश चंद्र मिश्र उपस्थित थे. अन्य अतिथियों में बीईईओ नवल किशोर सिंह, बीपीओ ममता कुमारी, जिला परिषद अमोदिनी महतो, मुखिया निर्मला सरदार आदि थे.
अब स्कूल में 45 कंप्यूटर वाला लैब
समारोह में छोटे-छोटे बच्चों ने स्टेज पर एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अभिभावकों और अतिथियों का खूब मनोरंजन किया. मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी कैलाश चंद्र मिश्रा की ओर से विद्यालय के प्लस टू के लिए केमिस्ट्री, फिजिक्स और बायोलॉजी प्रैक्टिकल लैब का फीता काटकर विधिवत्त उद्घाटन किया. 45 कंप्यूटर वाले एक अत्याधुनिक लैब का भी उद्घाटन अतिथियों ने किया. बेहतर रिजल्ट लाने वाले विद्यार्थियों को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया.
बच्चों का भविष्य तय करेगा
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि इन छोटे-छोटे बच्चों द्वारा स्टेज में निसंकोच बेहतक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. यह उनके भविष्य को तय करेगा. विद्यालय की सचिव जयंती शांता ने कहा कि वार्षिक उत्सव समारोह के माध्यम से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ व अन्य तरह के सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से अभिभावकों को जागरूक करने के उद्देश्य से भी कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए.
थ्योरी के साथ प्रेक्टिकल में भी मजबूत होंगे बच्चे
थ्योरी में बच्चे काफी मजबूत होते हैं मगर प्रैक्टिकल को मजबूत करने के लिए मैंने अत्याधुनिक फिजिक्स, केमिस्ट्री एवं बायोलॉजी लैब भी तैयार किया है. इससे बच्चे थ्योरी के साथ प्रेक्टिकल में भी मजबूत हो सकेंगे. उन्होंने कहा कि 45 कंप्यूटर वाले एक लैब को भी आज विद्यालय को समर्पित किया गया.