जादूगोड़ा : सीआरपीएफ में फर्जी डोमिसाइल पर 6 लोगों के नौकरी करने का मामला सामने आया है. इस मामले में CRPF के डिप्टी कमांडेंट ने इन सभी लोगों पर केस दर्ज कराया है। मामला जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के स्वासपुर-गोपालपुर स्थित केंद्रीय रिजर्व औद्योगिक बल (CRPF) का है. गुरूवार को जिन छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है, उसमें ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के बीरामित्रपुर के बलियापोस के हाथीबाड़ी निवासी मनीष कुमार, सचिन राज और शिकेष साह, सुंदरगढ़ जिले के सुरदा ग्राम निवासी विकास कुमार, टेटेकेले ग्राम के बिटुटू कुमार और राउरकेला के सरला मार्केट के मेहताब रोड निवासी मनु कुमार हैं. इन पर फर्जी दस्तावेज बनाकर नौकरी करने का आरोप है. मामले की जांच जादूगोड़ा थाना के सब-इंस्पेक्टर अनंत मरांडी कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक सीआरपीएफ में बहाली प्रक्रिया पूरी होने के बाद ट्रेनिंग शुरू होते ही सभी का डोमिसाइल वेरिफिकेशन किया गया. इसी क्रम में जांच के दौरान छह लोगों का पता अलग-अलग पाया गया. उसके बाद मामला थाना पहुंचा है. आगे मामले की पुलिस जांच जारी है.