पूर्वी सिंहभूम : पोटका जहातु गांव के फुटबॉल अब खेल के साथ-साथ मनोरंजन के माध्यम से भी अपना जलवा बिखरने की कोशिश में लगे हुए हैं. अब बहुचर्चित फुटबॉल टीम किंगफिशर एफसी द्वारा टीम का एक गाना जो विधिवत रूप से आज जहातु फुटबॉल मैदान में आदिवासी मूलवासी विकास परिषद के अध्यक्ष नीरूप हांसदा द्वारा रिलीज किया गया.
जेडी धूम ऑफिशल यू-ट्यूब चैनल पर
यह गाना जेडी धूम ऑफिशल यू-ट्यूब चैनल पर देखने को मिलेगा. गाने के सिंगर अजय सोरेन और रूपाली हांसदा हैं. गाना के लेखक और निर्माता अमित माझी हैं. किंगफिशर टीम बिहार, झारखंड, ओडिशा बंगाल आदि राज्यों में अपने खेल के प्रतिभा से खूब धूम मचा चुके हैं.
जहातु के बुद्धेश्वर हांसदा हैं गोलकीपर
जहातु के बुद्धेश्वर हांसदा गोलकीपर हैं. यह गाना बनाने का उद्देश्य पोटका क्षेत्र में जहातु के नए-नए युवा पीढ़ी अपना भविष्य पढ़ाई के साथ-साथ कला, मनोरंजन, फुटबॉल आदि मे भी रूचि रख रहें हैं. इसको लेकर बनाया गया है और अपने समाज, गांव राज्य और देश का नाम रोशन कर सके इसका वीडियो का विधिवत उद्घाटन समारोह में आदिवासी मूलवासी विकास परिषद के अध्यक्ष नीरूप हांसदा मौजूद थे. उन्होंने कहा कि जेडी किंगफिशर एफसी द्वारा झारखंड के अलावा कई राज्यों में अपनी कला खेल के माध्यम से अपनी कला को एक प्लेटफार्म दिया है. अब खेल के अलावा भी कला की दुनिया में फुटबॉल खिलाड़ी अपना भागीदारी सुनिश्चित कर रहें हैं. काफी सराहनीय पहल है. खेल की दुनिया के अलावे मनोरंजन की दुनिया में भी आगे आना चाहिए.
ये थे मौजूद
रिलीज समारोह में एमबीएस जहातु के शिवचरण टुडू, अध्यक्ष गुरुवा टुडू, फुटबॉलर बुद्धेश्वर हांसदा, जेडी धूम के अध्यक्ष शिवचरण टुडू, कोषाध्यक्ष गुरुवा टुडू, सह कोषाध्यक्ष उमेश चंद्र सोरेन आदि मौजूद थे.