पूर्वी सिंहभूम : पोटका में सेवानिवृत शिक्षक सम्मान समारोह सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक संजीव सरदार, विशिष्ट अतिथि झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव निखिल मंडल मौजूद थे. मार्च 2024 से फरवरी 2025 तक जितने भी शिक्षक सेवानिवृत हुए थे उन्हें शॉल ओढ़ाकर और मेमंटो देकर सम्मानित किया गया.
2003 से हो रहा है आयोजन
झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव निखिल मंडल, रुद्र प्रताप सीट एवं अनुपम भकत ने बताया कि 2003 से सेवानिवृत शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य है कि जहां जिस विद्यालय में एकल शिक्षक है उन शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित नहीं हो पा रहा था. इसलिए संघ द्वारा एक प्रखंड स्तर पर शिक्षकों को सम्मानित करने की प्रक्रिया शुरू हुई. इसके तहत आज 22 वर्षों से यह सम्मान समारोह का आयोजन होता आ रहा है. मौके पर शिक्षकों के योगदान और उनके कार्य की सराहना करते हुए कहा कि सारा जीवन शिक्षा के क्षेत्र मे बहुमूल्य योगदान देते हैं. उसके बदले में उन्हें सेवानिवृत होने पर सम्मानित करना काफी अच्छा महसूस होता है.
ये भी थे समारोह में अतिथि
समारोह में अतिथि के रूप में कोल्हान अध्यक्ष उत्तम दास, जिला अध्यक्ष अरुण सिंह, पोटका प्रखंड अध्यक्ष श्यामल मंडल एवं अनुपम भकत आदि भी मौजूद थे.