पूर्वी सिंहभूम : श्री श्री महाप्रभू महामिलन उत्सव सह अखंड महामंत्र नाम यज्ञ को लेकर कलिकापुर में 251 कुमारी कन्याओं की ओर से एक भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया. विधि-विधान के साथ बागान नदी से जल भरकर पूजा-अर्चना के साथ यज्ञ स्थल तक लाया गया. कलश यात्रा का नेतृत्व प्रभूपाद गोपीनाथ गोस्वामी, रवि महंती, उनकी धर्मपत्नी भवानी महंती, हरिसभा प्रमुख संतोष दास के साथ पूरे कलिकापुर गांव के लोग शामिल हुए.
झांकी भी रहा आकर्षण
मौके पर राधे कृष्णा की झांकी भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ था. गोपीनाथ गोस्वामी, रवि मोहंती और हरि सभा प्रमुख संतोष दास ने बताया कि नदी से कलश में जल भरकर पूजा स्थल तक लाने में भक्तों ने महत्वपूर्ण सहयोग किया.
धर्म का मार्ग अपनाएं
आज के समय में लोग लोभ, पाप, मोह, माया के जाल में फंसे हुए हैं. इससे मुक्ति का एक मार्ग है राधे-कृष्ण के नाम का जाप करना. आप सुख भोगकर मोक्ष की प्राप्ति कर सकते हैं. इस सारे सांसारिक दुखों से मुक्ति मिल सकती है. सुखमय जीवन व्यतीत करते हुए आप परलोक धाम को सिधार सकते हैं. इसलिए धर्म के मार्ग को अपनाइए.