पूर्वी सिंहभूम : कालिकापुर पंचायत के डोकरसाई में मनरेगा योजना के तहत बिरसा सिंचाई कुंआ के निर्माण में घोर अनियमितता देखी जा रही है. इसको लेकर लाभुक त्रिलोचन पाठबंधिया की ओर से जिले के डीसी से शिकायत की गई है. पत्र के माध्यम से शिकायत करते हुए कहा है कि बिरसा सिंचाई कुंआ का निर्माण पूरी तरह से नहीं हो पाया है. मजदूरों को मजदूरी तक नहीं मिली है. रोंगोवती पाटबंधिया ने कहा कि यदि कुंआ नहीं बन पाएगा तो इसे बंद कर दें ताकि यहां बच्चे और जानवर के गिरने का खतरा बना हुआ है.
एक साल से बनी है समस्या
कुंए के निर्माण में मजदूरी किए हैं ताकि गर्मी में इस कुंए से प्यास बुझाई जा सके. सिंचाई हो सके लेकिन यहां एक साल से ज्यादा समय बीत चुका है. अब बरसात आने वाली है. कुंआ का निर्माण नहीं हो पाया है.
ग्राम प्रधान ने क्या कहा
ग्राम प्रधान सोनाराम भूमिज ने कहा कि मजदूरों को मजदूरी का नहीं मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है. कुंआ 35 फीट करना था लेकिन मात्र 15 फीट ही कुंआ खोदा गया है. अब कुंआ धीरे-धीरे भरता जा रहा है. मजदूरी का नहीं मिलना घोर अनियमितता है. मामले पर जांच करते हुए दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.