पूर्वी सिंहभूम : झारखंड खतियानी कमार-लोहार, कर्मकार समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक दबांकी मैदान में आयोजित की गई. बैठक में समाज के प्रमुख बुद्धिजीवी लोग उपस्थित थे. इस दौरान समाज का उत्थान और विकास को लेकर चर्चा की गई. समाज को मुख्य धारा से जोड़ने, कमार-लोहार, कर्मकार के उत्थान को लेकर सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी आरक्षण एवं समाज को शिक्षा की ओर जोड़ने को लेकर चर्चा की गई. बैठक की अध्यक्षता मकरो कर्मकार ने की. धन्यवाद ज्ञापन नवजीवन कर्मकार ने किया.
पिछड़ा हुआ है समाज, एकजूट हों- नवजीवन
नवजीवन कर्मकार ने कहा कि हमारा समाज आज काफी पिछड़ा हुआ है. उसे मुख्य धारा से कैसे जोड़ा जाए. उसका उत्थान कैसे हो और समाज का विकास कैसे हो. इसपर गहन चर्चा करने की आवश्यकता है. समाज को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए हमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लेने होंगे. समाज के सभी लोगों को एक सूत्र में जोड़ने का कार्य किया जाएगा.
बैठक में ये थे मौजूद
बैठक में मुख्य रूप से मकरो कर्मकार, शिव कर्मकार, राजू लोहार, जम्मू वान कर्मकार, रणजीत लोहार, संजय लोहार, हीरालाल लोहार, सुभाष लोहार आदि उपस्थित थे.