पूर्वी सिंहभूम : कोवाली थाना क्षेत्र के पोड़ाडीह पंचायत के खैरपाल में बीडीओ के निर्देश पर रोजगार सेवक सुशांत सीट और मुखिया दुखनी माई सरदार की ओर से प्रधानमंत्री आवास फेस 2 को लेकर सर्वे किया जा रहा था. इस बीच खैरपाल के गौतम पाल की ओर से सर्वे स्थल पर जाकर रोजगार सेवक सुशांत सीट को प्रधानमंत्री आवास को लेकर सर्वे करने की बात कही. इस बीच सुशांत सीट ने कहा कि कुछ देर के बाद में आकर कर दूंगा. गौतम पाल और शुरु पाल ने कहा कि हम लोगों को आजतक कोई सरकारी सुविधा नहीं मिल पायी है. इस बीच तू-तू, मैं-मैं होने लगी. बात इतनी बढ़ गयी कि रघुनाथ पाल अपने दो बेटों के साथ रोजगार सेवक सुशांत सीट के साथ धक्का मुक्की कर मारपीट की.
सरकारी कार्य में बाधा डालने का केस
घटना के दौरान रोजगार सेवक जमीन पर गिर पड़े. उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई. घटना के बाद कोवाली थाना में लिखित शिकायत की गई है. इसमें रोजगार सेवक सुशांत सीट ने कहा है कि मेरे साथ गाली-गलौज, धक्का मुक्की, मारपीट, और जान से मारने की धमकी दी गई है. पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने और मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है.