Home » EAST SINGHBHUM : लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज, पोटका में डीसी अनन्य मित्तल ने अधिकारियों के साथ की बैठक, क्लस्टर, बूथ व हाता चेक पोस्ट का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश
EAST SINGHBHUM : लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज, पोटका में डीसी अनन्य मित्तल ने अधिकारियों के साथ की बैठक, क्लस्टर, बूथ व हाता चेक पोस्ट का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश
Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले में लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेजे हो गई है. इस बीच जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल ने अधिकारियों के साथ पोटका पहुंचकर चुनाव संबधी तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही, उपायुक्त ने जिले के एसएसपी किशोर कोशल, ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह, सीओ निकिता बाला, प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय कुमार द्विवेदी एवं सेक्टर ऑफिसर तथा प्रखंड एवं अंचल कर्मियों के साथ पोटका प्रखंड सभागार में महत्वपूर्ण बैठक भी की. इस बैठक के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय कुमार द्विवेदी ने पावर प्रजेंटेशन के तहत प्रोजेक्टर द्वारा चुनाव की तैयारी को लेकर प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किए. (नीचे भी पढ़ें)
इसके बाद जिला उपायुक्त अधिकारियों के साथ प्लस टू प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय पोटका पहुंचे. यहां उन्होंने क्लस्टर का जायजा लिया. साथ ही, जुड़ी बूथ का जायजा लिया तथा उसके बाद चेक पोस्ट का निरीक्षण किया. इस दौरान उपायुक्त ने पोटका बीडीओ को कई निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव हर हाल में शांतिपूर्वक संपन्न हो. इसको लेकर तैयारियां पर लगातार नजर बनाए रखें एवं किसी भी तरह की परेशानी हो तो तुरंत संपर्क करें. वहीं, शांतिपूर्ण ढ़ंग से चुनाव संपन्न कराने को लेकर उन्होंने अन्य भी कई दिशा-निर्देश दिये.