Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले के गुड़ाबांदा प्रखंड अंतर्गत बालीजुड़ी में स्वर्णरेखा नदी घाट पर पुलिया निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. इसे लेकर स्थानीय विधायक समीर मोहंती ने अनुशंसा की थी. उनका प्रयास तब रंग लाया तब बालीजुड़ी पुलिस निर्माण के लिए 15 करोड़ 11 लाख 85 हजार 300 रुपये की स्वीकृति मिल गई. इससे ग्रामीणों में खुशी की लहर है. इस बीच विधायक समीर महतो बालीजुड़ी पहुंची, जहां ग्रामीणों ने खुलकर अपनी खुशी इजहार करते हुए लड्डू का वितरण किया. ग्रामीणों ने कहा कि तीन-तीन विधायक, 10 वर्षों के सांसद पुलिया नहीं बना पाए. बावजूद इसके इस बार वर्तमान विधायक समीर कुमार मोंहती के प्रयास से पुलिया निर्माण कार्य का स्वीकृत हुआ है. उसे लेकर ग्रामीणों ने विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया. दूसरी ओर विधायक के अनुशंसा पर गुड़ाबांदा प्रखंड क्षेत्र में पॉलिटेक्निकल कॉलेज के लिए स्थान निरीक्षण कर रहा है. (नीचे भी पढ़ें)
ये थे मौजूद
इस मौके पर झामुमो नेता गोपन परिहारि, जिला परिषद् सदस्य शिवनाथ मांडी, बीस सूत्री सदस्य साकिला हेम्ब्रम, उप मुखिया स्वपन पाल, झामुमो पंचायत अध्यक्ष मेघराय हेम्ब्रम, पंचायत सह सचिव प्रशांत प्रधान, सुराई हेम्ब्रम, शिवशंकर पात्र(बाबू), पर्वत नायेक, विष्णु पदो नायेक, अरिन नायेक, बाया पांडा, अमलेश पात्र, सुधांशु पांडा, आखण्डो घोष, सिकन्दर सिंह, फटिक घोष, अशोक कुमार घोष, संजय सेनापती, संजीव प्रधान, लालमहोन बास्के, रविन्द्र हेम्ब्रम, मनोरंजन मंडल साथ सहित अन्य लोग मौजूद रहें.