पूर्वी सिंहभूम : मॉब लिंचिंग की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोवाली थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान की ओर से गंगाडीह पंचायत के केन्दमुड़ी में मुखिया कार्तिक मुर्मू की उपस्थिति में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में मॉब लिंचिंग की घटनाओं में बढ़ोतरी को देखते हुए लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया. थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान ने कहा कि मॉब लिंचिंग क्या होता है? मॉब लिंचिंग के बारे में उन्होंने समझाते हुए कहा कि गाय, बकरी या किसी भी वस्तु की चोरी करने आए लोगों के साथ यदि सामूहिक रूप से मारपीट कर हत्या की जाती है तब उसे मॉब लिंचिंग कहा जाता है. यह एक जघन्य अपराध है.
कानून को हाथ में लेकर जुर्म के भागीदार नहीं बनें
अगर कोई चोरी करने आता है और वह पकड़ा जाता है तो थाना को सूचना दें. थाना को रिपोर्ट करें कानून को हाथ में ना लें. किसी तरह की मारपीट या हत्या न करें. इससे आप जुर्म के भागीदार बन सकते हैं. इससे बचे. कानून की सहायता करें. अपनी वस्तुओं की देखभाल अच्छी तरीके से करें. लोगों को खेती के माध्यम से रोजगार से जुड़ने और विभिन्न माध्यमों से रोजगार सृजन करने की अपील की. सभी शांति प्रिय हैं. किसी भी घटना की सूचना आप पुलिस को दे सकते हैं. लोगों ने संकल्प लेते हुए कहा कि किसी भी घटना की सूचना हम सब थाना को देंगे और कानून को हाथ में नहीं लेंगे.