पूर्वी सिंहभूम : नवजागरण समिति की ओर से बड़ाभुमरी में श्री श्री राधा गोविंद हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया जा रहा है. आयोजन के सातवें दिन हजारों की संख्या में कीर्तन देखने के लिए भक्तगण पहुंचे. नवकुंज कीर्तन के दूसरे साल एक साथ नौ जगह हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया जा रहा है. इसमें द्वापर, त्रेता, सतयुग एवं कलयुग आदि समय में भगवान द्वारा लिए गए विभिन्न अवतारों का 501 मूर्तियों के माध्यम से वर्णन किया गया है. यह मुख्य आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
भगवान के अवतार को देखने उमड़ रहे लोग
भगवान के अलग-अलग अवतारों को देखने के लिए लोग उमड़ रहे हैं. शादी विवाह के रश्म और सब्जी मंडी के दृश्य को भी बड़ा मनमोहक ढंग से समिति की ओर से दिखाने का प्रयास किया गया है.
भक्तिमय हुआ माहौल
पुरे क्षेत्र में राधे-राधे, कृष्णा कृष्णा का नाम चारों तरफ सुनाई दे रहा है लोग भक्ति में डूब चुके हैं. भक्ति के संगम में डूबकी लगाकर सभी अपने को धन्य कर रहे हैं. समिति का प्रयास है कि आने वाले भक्तों की सारी सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है ताकि आने वाले भक्तों का भगवान के दर्शन करने एवं उनके नाम का स्मरण करने पहुंच रहे हैं लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो.