पूर्वी सिंहभूम : बड़ाभुमरी में नवजागरण समिति की ओर से श्री श्री राधा गोविंद अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन कलश यात्रा के साथ किया गया. मौके पर आसपास के एक दर्जन से ज्यादा गांव पूरी तरह से भक्ति के रंग में रम गये. कलश यात्रा में 501 कुमारी कन्याओं ने हिस्सा लिया. राधे कृष्ण, राधे कृष्ण के नारे से पूरा क्षेत्र गूंजता रहा.
रामायण, महाभारत, कृष्ण लीला व शिव पुराण को जानने का मौका
ऋषिकेश मंडल, विश्वजीत मंडल और सनत मंडल ने बताया कि 9 दिनों तक चलने वाले इस नवकुंज कीर्तन में हजारों की संख्या में लोग हरिनाम संकीर्तन में भाग लेने पहुंचेंगे हैं. इस बीच रामायण, महाभारत, कृष्ण लीला, शिव पुराण आदि विभिन्न समय में भगवान की ओर से लिए गए अवतार के संबंध में दर्शाते हुए लोगों को भक्ति के रंग में रंगने का प्रयास कमेटी की ओर से किया गया है.
57 कीर्तन मंडली शामिल
सामाजिक रीति-रिवाज, शादी विवाह, सब्जी मंडी आदि के संबंध में भी लोगों को लोकल परिवेश को दर्शाया गया है. 9 जगहों पर हरिनाम संकीर्तन को लेकर कुल 57 कीर्तन मंडली की ओर से 9 दिनों तक बिना रुके हरिनाम संकीर्तन होगा. आयोजन कमेटी का 56वां वर्ष है. नव कुंज का यह दूसरा साल है.
ये हुए शामिल
कलश यात्रा में जिला परिषद सूरज मंडल, सनत मंडल, शंकर मुंडा, अमल मंडल, सनत मंडल, परितोष दास, रजनी दास, चंचल मंडल, दिलीप मंडल आदि शामिल हुए.