Potka : पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय कैयरासाईं के भवन के बाहर दर्जनों बेंच डेस्क धूप, धूल एवं पानी की मार झेल रहे हैं. वहीं टीन एवं लोहे से बने बेंच डेस्क में जंग भी आ चुका है. साथ ही प्लाइवुड से बनाये गये बेंच-डेस्क पूरी तरह से खराब होने लगे हैं. इस पूरे मामले को स्कूल प्रबंधन की लापरवाही से जोड़कर देखा जा रहा है. (नीचे भी पढ़ें)
इसे लेकर क्षेत्र के जिला परिषद सविता सरदार ने कहा कि यह स्कूल प्रबंधन की लापरवाही है. जिसके कारण बैंच डेस्क को भवन के बाहर रखकर सड़ाया जा रहा है. मामला गंभीर है. इस मामले को लेकर उन्होंने संबंधित पदाधिकारी से बात कर कार्रवाई की मांग करने की बात कही है.