Potka : पोटका प्रखंड के जुड़ी स्थित सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में जुड़ी क्रिकेट एंड फुटबॉल एसोशियेशन के बैनर तले आगामी 16 मार्च से भव्य क्रिकेट एवं फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. यह जानकारी कमेटी के सदस्यों ने एक प्रेस वार्ता में दी. बताया गया कि क्रिकेट प्रतियोगिता में 32 टीम और फुटबॉल प्रतियोगिता 48 टीमें भाग लेगी. फाइनल मुकाबला 22 मार्च को खेला जाएगा. क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रथम 80 हजार तथा फुटबॉल में भी प्रथम पुरस्कार 80 हजार रुपए रखा गया है, जबकि सेकेंड प्राइज के रूप में 50 हजार रुपये फुटबॉल एवं क्रिकेट दोनों में रखा गया है. इस प्रतियोगिता का लाइव टेलीकास्ट कोलकाता के मीरा प्रोडक्शन की ओर से किया जाएगा. प्रेस वार्ता में कमेटी के पदाधिकारी राजू सरदार और डॉ जयंत दे के अलावा अन्य लोग मौजूद रहें.