Potka : गर्मी शुरू हो चुकी है. इस बीच बोरवेल गाड़ी मालिकों द्वारा बोरवेल रेट में बढ़ोतरी किए जान को लेकर एक अहम बैठक हल्दीपोखर में आयोजित की गई. बैठक में आर नटराजन, बी रविचंद्रन एवं शक्ति वेल के मालिकों द्वारा एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें सोमेन मंडल, सुदीप मंडल, सोनू तिवारी, रमेश आदि उपस्थित रहे. बोरवेल का नया रेट 5 अप्रैल से लागू होगी, जिसके तहत पहले 125 रूपया फिट हुआ करता था.
अब 140 रुपए प्रति फीट नया बोरवेल रेट होगा. दूसरी और पीवीसी केसिंग डालने के लिए 20 रूपया प्रति फिट देना होगा. वहीं, सोमेन मंडल ने कहा कि बढ़ते खर्च को देखते हुए बोरवेल के रेट में बढ़ोतरी की गई है. इससे अतिरिक्त बोझ उपभोक्ताओं को पड़ेगा, मगर रेट बढ़ाना जरूरी था इसलिए रेट में फेरबदल किया गया है.