पूर्वी सिंहभूम : उत्क्रमित मध्य विद्यालय सारसे में शहीद दुसा जुगल स्मारक समिति की ओर से 234वीं जयंती पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. समिति की ओर से यहां पर 2018 से ही रक्तदान शिविर की शुरुआत की गई थी. समिति के हिमांशु सरदार और हरीश सरदार ने कहा कि शुरुआती क्षण में ग्रामीण क्षेत्र में रक्तदान के प्रति लोगों में कई भ्रांतियां थी. उसे दूर करते हुए लोगों को जागरूक किया गया. आज सभी ग्रामीण युवा एवं महिलाएं रक्तदान के लिए आगे आ रही हैं.
दो भाइयों ने अपने मिट्टी के लिए खून बहाया
कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि के रूप में पूर्व मुखिया सतीश सरदार, सम्मानित अतिथि झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव निखिल मंडल आदि उपस्थित थे. सरक्षक हिमांशु सरदार, निखिल मंडल, हरीश सरदार ने बताया कि अंग्रेजों से लड़ाई लड़ते हुए दो भाइयों ने अपने मिट्टी के लिए खून बहाया था. इसलिए उनकी याद में और उनसे प्रेरणा लेते हुए हम सब लोगों को बचाने का संकल्प लिया.
ये थे मौजूद
शिवि में भुवनेश्वर सरदार, विशेश्वर सरदार, चंद्र मोहन सरदार, रामाया सरदार, रविंद्र सरदार, अहीरमन खंडवाला, ईश्वर सरदार योगेश्वर सरदार आदि मौजूद थे.