पूर्वी सिंहभूम : गंगाडीह में श्री श्री अष्टम प्रहार हरिराम संकीर्तन का आयोजन समाजसेवी सुरजीत कुंडू और समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से आयोजित की गई. हरिनाम संकीर्तन के शुभारंभ से पहले स्व. लक्खी चरण कुंडू, काशीनाथ कुंडू एवं अशोक कुंडू के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ फीता काटकर दुलाल मुखर्जी की ओर से किया गया. मौके पर साहित्यकार सुनील कुमार दे भी मौजूद थे.
सुनिल दे ने क्या कहा
झारखंड से होते हुए चैतन्य महाप्रभू एक समय ओड़िशा गए थे. इसको लेकर इन क्षेत्रों में प्रत्येक गांव में हरिनाम संकीर्तन का काफी प्रचलन है. विश्व शांति, लोक कल्याण और गांव की शांति के लिए लोग हरिनाम संकीर्तन का आयोजन करते हैं. इस समय कलयुग में हरिनाम किसी भी समय किसी भी परिस्थिति में आप ले सकते हैं. कलयुग में मुक्ति का एकमात्र माध्यम है हरिनाम.
हरिनाम से ही मोक्ष की होगी प्राप्ति
इसी से आप मोक्ष की प्राप्ति कर सकते हैं. इसलिए सभी को हरिनाम में रम कर अपना कल्याण और लोक कल्याण में कार्य करना चाहिए. समिति की ओर से यह 9वां साल है.
ये थे मौजूद
मौके पर संजय कुंडू, सुनील कुमार दे, भास्कर पाल,गौतम कुंडू, पद्मावती कुंडू, सुभाष मोदी, प्रभास समुई, सीकेत कुंडू, प्रशांत कुंडू, विश्वजीत मोरल, विनय कुंडू आदि उपस्थित थे.