Potka : पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका के जन वितरण प्रणाली के 130 दुकानदारों को नवंबर 2024 से अप्रैल 2025 तक कुल 6 माह का कमीशन नहीं मिला है. इस कारण डीलर आज भुखमरी के कगार पर हैं. इस संबंध में डीलर संघ के अध्यक्ष अनवर अली ने कहा कि पोटका के दुकानदारों की काफी दयनीय अवस्था हो चुकी है. सभी भुखमरी के कगार पर आ चुके हैं. वे बच्चों के स्कूल का फीस नहीं दे पा रहे हैं. दुकान यदि भाड़े पर हैं, तो उसका भाड़ा चुकाना मुश्किल हो जा रहा है. मालिक दुकान खाली करने की बात करते हैं. (नीचे भी पढ़ें)
उन्होंने कहा कि प्रति किलो डेढ़ रुपए कमीशन मिलता है. इसमें राज्य सरकार द्वारा 50 पैसे प्रति किलो एवं केंद्र सरकार द्वारा 1 रूपया प्रति किलो कुल डेढ़ रुपया प्रति किलो कमीशन दिया जाता है, लेकिन महीनो तक कमीशन नहीं दिए जाने से डीलरों की स्थिति काफी दयनीय हो चुकी है. इसे लेकर कई बार सरकार को मांग पत्र सौंपते हुए मांग की गई कि जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को प्रतिमाह कमीशन मिलना चाहिए. वे भूखे-प्यासे दिन-रात सुबह से ही मशीन चलाकर गरीब जरूरतमंदों तक अनाज पहुंचने का कार्य करते हैं. बावजूद इन दुकानदारों को समय पर कमीशन नहीं मिलने से दुकानदार आज भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं.