Potka : पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका प्रखंड अंतर्गत कोवाली थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर की चपेट में आकर 8 वर्षीय शिवराज मंडल की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव को कोवाली थाना के बाहर रखकर दोषियों पर कारवाई की मांग की. इस दौरान कोवाली थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान ने परिजनों एवं स्थानीय लोगों को काफी समझाया. उन्होंने कहा कि दोषियों पर मामला दर्ज कर लिया गया है, उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. (नीचे भी पढ़ें)
मौके पर मौजूद बच्चे के पिता सह ग्राम प्रधान विधान मंडल ने कहा कि अब तक न तो ट्रैक्टर की बरामदगी हुई है और न ही दोषियों पर कोई कार्रवाई हुई है. जब तक दोषियों पर कारवाई नहीं होती है तब तक शव को थाना के बाहर रखकर बैठे रहेंगे. वहीं स्थानीय जिला परिषद सूरज मंडल ने भी कहा कि मामला काफी गंभीर है. घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी जब दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो अंततः समाज के लोग एवं स्थानीय लोग परिजनों के साथ थाना के बाहर न्याय की मांग कर रहे हैं. (नीचे भी पढ़ें)
वहीं मनोज सरदार ने कहा कि मामला में आपका गिरफ्तारी नहीं होना दुखद विषय है. उसकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए, जब तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तब तक ग्रामीण अपनी मांगो पर अड़े रहेंगे.