पूर्वी सिंहभूम : पूर्वी सिंहभूम जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर पूर्व दिशा में अवस्थित है पोटका का पहाड़भांगा. यहां पर दिसंबर महीने से ही लोग सैकड़ों की संख्या में पिकनिक मनाने पहुंच रहे हैं. बंगाल, उडीशा और झारखंड के कई जिलों से लोग पिकनिक मनाने पहुंच रहे हैं. चारों ओर जंगल से गिरा मनोरम वादियों के बीच प्राकृतिक छटा को बिखेरता पहाड़भांगा जहां पूर्व दिशा में बड़ा सा पहाड़ है. जो इस कल-कल करते जल को अपने में समाये हुए एक झील की तरह मानो प्रकृति की सुंदरता को और पुलकित कर रहा है. वहीं दो नदियों के संगम स्थल पर पानी आता है. इसे देखने के लिए और इस पानी के बीच सिल्वर कलर के पहाड़ जो दृश्य मनमोहक कर रहा है.
दो पहाड़ों के है बीच में
पहाड़ के बीचो-बीच बड़े-बड़े पेड़ और चारों ओर जंगल से घिरे एक सपाट मैदान जहां दिसंबर के अंतिम सप्ताह से फरवरी माह तक हजारों लाखों की संख्या में लोग पिकनिक बनाने पहुंचते हैं. कई फिल्मों की शूटिंग के साथ-साथ कई भाषाओं में एल्बम की शूटिंग सालोंभर इस स्थल पर होती है. कल-कल करते बहते जल युवाओं को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. लोग अपने परिवार के साथ दो पल की खुशियां मनाने भी पहाड़भांगा में पहुंचते हैं और नाचते गाते हैं.
विशेष दल करेगी निगरानी- एसएसपी
जमशेदपुर के एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि जितने भी पिकनिक स्पॉट हैं उसके लिए विशेष दल का गठन किया गया है. सख्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है. लोग नववर्ष में खुशी के साथ पिकनिक मना सके. एक टीम इन स्थलों पर सिविल ड्रेस में और टीम वर्दी में तैनात रहेंगे. रंग में भंग डालने वालों को किसी भी हाल में बक्सा नहीं जाएगा. थाना प्रभारी रवि होनहागा दलबल के साथ क्षेत्र का लगातार मुआयना कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के गोताखोरों को तैयार कर उनके साथ एक बैठक कर उन्हें भी लगाया जाएगा. अनहोनी की आशंका को देखते हुए बैरिकेटिंग भी की जाएगी. बड़े-बड़े सूचना बोर्ड लगाए जाएंगे. पुलिस हमेशा उनकी सेवा में लगी रहेगी.