Potka : पूर्वी सिंहभूम जिले के हल्दीपोखर टीओपी के समीप ऑल इंडिया प्यामे इंसानियत की ओर से नशा मुक्ति को लेकर एक विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान जरूरतमंदों के बीच टोपी, मोजा आदि का वितरण किया गया. मौके पर मुख्य रूप से कोवाली थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान, पूर्व मुखिया सैयद जबीउल्ला, असगर अली, बबलू चौधरी, मोहम्मद जाहिद हुसैन आदि उपस्थित रहे. वहीं सबसे पहले कोवाली थाना प्रभारी द्वारा नशा मुक्ति को लेकर उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई गई. (नीचे भी पढ़ें)
साथ ही, समाज को नशा मुक्त बनाने में सबकी भूमिका को लेकर चर्चा की गई. सभी ने शपथ लेकर कहा कि हम अपने क्षेत्र में नशा मुक्त समाज की कल्पना करेंगे. साथ ही, जरूरतमंदों के बीच टोपी-मोजा आदि का वितरण किया गया. पूर्व मुखिया सैयद जबीउल्ला ने कहा कि क्या प्यामें इंसानियत लगातार कोरोना काल से ही लोगों का सेवा करता रहा है एवं आगे भी समाज हित में कार्य कर रहा है.