पूर्वी सिंहभूम : पोटका छोटा सिगदी गांव के किसान परिवार की दोनों बहनें ने बिना किसी कोचिंग किए हुए ही नवोदय परीक्षा पास कर ली है. इससे पूरे परिवार के साथ-साथ गॉव के लोगों ने भी उसकी उपलब्धि के लिए बधाई दी है. दोनों बहनें उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़ासिकदी की छात्रा रही है. स्कूल गांव से 2 किलोमीटर दूर है और वह पैदल ही पढ़ाई करने जाती थी.
शुरू से ही पढ़ाई में थी तेज
शुरुआती दौर से ही दोनों बहनें पढ़ाई में मेधावी रही है. अपने क्लास में टॉप करती रही है. दोनों बहनों द्वारा नवोदय की परीक्षा पास कर लिए जाने से परिवार के लोग गौरान्वित महसूस कर रहे हैं. पिता सुधानया मंडल ने बताया कि हम किसान हैं. हम उतना सक्षम नहीं है कि बच्चों को प्राइवेट विद्यालय में पढ़ा सकें. सरकारी विद्यालय में ही दोनों बहनें पढ़ रही थी.
परिवार का मान बढ़ाया
प्रीति मंडल और शोभा मंडल दोनों बहनों ने एक साथ नवोदय परीक्षा पास कर परिवार का मान बढ़ाया है. खुशी की घड़ी में परिवार के लोगों ने दोनों बहनों को मिठाई खिलाया. आस्तिक मंडल ने बताया कि जब नवोदय विद्यालय से फोन आया कि दोनों बहनों ने नवोदय की परीक्षा पास कर ली है. तब खुशी का ठिकाना नहीं था. शोभा मंडल ने पूरे जिले में चौथा स्थान प्राप्त किया है.
डॉक्टर बनना चाहती है शोभा-प्रिती
प्रति मंडल एवं शोभा मंडल ने बताया कि मुझे पता ही नहीं चला कि हम सब किस तरह से परीक्षा दिए और नवोदय पास कर गए. दोनों बहनों ने कहा कि गांव में काफी गरीबी है और यहां इलाज की कमी है. इसलिए हम दोनों बहनों का लक्ष्य है कि हम दोनों एक साथ पढ़ाई कर डॉक्टर बनेंगे और गांव की सेवा करेंगे.