पूर्वी सिंहभूम : जमीन से संबंधित एक मामले में पोटका सीओ निकिता बाला का फर्जी हस्ताक्षर करने के मामले में खुद सीओ की ओर से ही जादूगोड़ा थाने में परशुराम दास और पदमलोचन पात्र के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई करने के लिए पत्र भेजा गया है. सीओ का कहना है कि उनका फर्जी हस्ताक्षर किया गया है.
इसे भी पढ़ें : JAMSHEDPUR : कदमा के राहुल का शव सतनाला डैम से बरामद, दोस्तों के साथ गया था स्नान करने
पोटका का है मामला
सीओ का कहना है कि 21 अप्रैल को परशुराम दास ने व्हाट्सएप पर दस्तावेज भेजा था. भूमि सुधार उप समाहर्ता धालभूम जमशेदपुर को पत्र प्रेषित है. पत्र में खाता संख्या 401, प्लॉट संख्या 639, 640, 641, 642, 499, 500, 504, 505 के मौजा डोमजुडी, अंचल पोटका के थाना नंबर 1296 में कार्तिक राना का खारिज दाखिल संख्या 292/ 892 रद्द हो चुका है. इसमें अंचल अधिकारी के रूप में एन बारला नाम से हस्ताक्षर किया गया है. सीओ का कहना है कि मामला ही जब पोटका का नहीं है तो वह हस्ताक्षर कैसे कर सकती हैं.
