पूर्वी सिंहभूम : पोटका के जुड़ी पंचायत के गिरी गोवर्धन टोला का चापाकल पिछले 10 माह से बिगड़ा हुआ था. पोटका के पूर्व विधायक मेनका सरदार का मायका जुड़ी गांव में ही है और गांव के ठीक बगल में ही यह टोला है. टोला के लोगों ने पोटका के जनप्रतिनिधियों से इसी ठीक कराने की कई बार गुहार लगाई बावजूद इसे ठीक नहीं कराया गया. अंततः खबर प्रकाशित किए जाने के बाद पीएचइडी का अमला हरकत में आया और इसे बनवाने का काम किया गया. अब टोला में रहने वाले लोगों के चेहरे खिल गए हैं. उनके लिए एक बड़ी समस्या का समाधान हो गया है.
70 परिवार करते हैं निवास
जुड़ी के गिरि गोवर्धन टोला में कुल 70 परिवार पानी को लेकर परेशान था. पीएचडी विभाग के एसडीओ महेन्द्र बैठा और पोटका के जेई रॉबिंसन होरो की ओर से समस्या को तत्काल संज्ञान में लिया गया. तत्काल चापाकल की मरम्मत कर चालू कराया गया.
मोटर गिर गया था भीतर
जलमीनार का मोटर और चापाकल का पाइप बोरिंग के अंदर गिर जाने से चापाकल का मरम्मत नहीं हो पा रही थी. चापाकल के चालू होते ही महिलाओं में हर्ष की लहर दौड़ गई है. उनका कहना है कि अब गर्मी में उन्हें परेशानी नहीं होगी.