पूर्वी सिंहभूम : पोटका विधायक संजीव सरदार गुरुवार को एक घंटे के लिए पोटका के प्रखंड कार्यालय पहुंचे हुए थे. इस बीच बीडीओ नहीं मिले तो डीसी को फोन लगाया और उनके खिलाफ शिकायत की. विधायक प्रखंड कार्यालय सुबह के 11.30 बजे पहुंचे थे और दोपहर के 12.30 बजे तक थे. निरीक्षण के दौरान बीडीओ अरुण कुमार मुंडा और पेयजल स्वच्छता विभाग के जेई रॉबिंसन हीरो नदारत थे. इसको लेकर विधायक की ओर से नाराजगी जाहिर करते हुए जिले के डीसी अनन्य मित्तल को इस संबंध में शिकायत की.
अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग
उन्होंने कहा की मेरे निरीक्षण के दौरान बीडीओ और जेई नदारत थे. गर्मी दस्तक दे चुका है और पेयजल समस्या का समाधान कैसे होगा. जब पेयजल स्वच्छता विभाग के जेई नदारत रहेंगे. उन्होंने कहा कि ऐसे कार्य करने वाले पदाधिकारी पर कार्रवाई होनी चाहिए. लोगों को गर्मी में पेयजल तभी संभव होगा जब जेई उपस्थित रहेंगे.