Jamshedpur : पुड़सी माझी पिंडा के बैनर तले सीएनटी एक्ट के उल्लंघन के खिलाफ सरजामदा संयुक्त ग्राम सभा ने मोर्चा खोल दिया है. इसके तहत 25 माझी बाबा जमशदेपुर प्रखंड कार्यालय पहुंचे. जहां अंचलाधिकारी (सीओ) और प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) को ज्ञापन सौंपते हुए अपनी मांगो को रखा. इस मौके पर राजदोहा ग्राम के माझी बाबा युवराज टुडु ने कहा कि गदड़ा, कालमाटी और सरजामदा में खुलेआम सीएनटी एक्ट का उल्लंघन किया जा रहा है. इन जगहों पर पारंपरिक ग्राम सभा की अनुमति के बिना जमीन का धड़ल्ले से हस्तांतरण किया जा रहा है, जबकि नियमानुसार इन जगहों पर सरकारी जमीन आदिवासी समाज के लोगों को एलॉट करना चाहिए. (नीचे भी पढ़ें)
बावजूद इसके नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए इन क्षेत्रों में आदिवासी जमीन गैर आदिवासियों को एलॉट किया जा रहा है. इसका पुड़सी माझी पिंडा के बैनर तले सभी माझी बाबा ने जोरदार विरोध किया और सरकारी जमीन के अवैध हस्तांतरण पर रोक लगाने की मांग की. उन्होंने कहा कि यह आदिवासी समाज का संवैधानिक अधिकार है, जिसे छिना जा रहा है. क्षेत्र में बहुत जमीन सारी आदिवासी जमीन को तरह-तरह के प्रलोभन देकर गैर आदिवासियों ने ले रखा है. इसमें अधिकारियों की मिलीभगत से भी इंकार नहीं किया जा सकता है. इन्होंने कहा कि अब भी उनकी मांगे नहीं मानी जाती है तो अपने हक-अधिकार के लिए आंदोलन तेज किया जाएगा.