Home » EAST SINGHBHUM : रेलवे अंडरपास में जल-जमाव, स्कूली बच्चों को हो रही भारी परेशानी
EAST SINGHBHUM : रेलवे अंडरपास में जल-जमाव, स्कूली बच्चों को हो रही भारी परेशानी
पोटका हाता के पास बना रेलवे का अंडरपास शुरू से ही विवादों के घेरे में रहा है. इसको लेकर शुरू से ही स्थानीय लोग आंदोलन कर रहे हैं. आंदोलन के कारण इसकी जांच भी रेलवे की ओर से कराई गई, लेकिन नतिजा सिफर ही निकला है. किसी तरह से अंडरपास को कागज पर तो पूरा कर दिया गया है, लेकिन धरातल पर जाने पर आज भी लोग आक्रोशित हो जाते हैं. लोगों का आरोप है कि निर्माण में भारी गड़बड़ी की गई है. फिर से इसकी जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग लोग कर रहे हैं.
पूर्वी सिंहभूम : करोड़ों रुपये की लागत से हाता विद्या भारती इंग्लिश स्कूल के समीप बना रेलवे अंडरपास जी का जंजाल बन गया है. लगातार पानी के रिसाव से जल-जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. पानी की निकासी का उचित प्रबंध नहीं होने से इस तरह की समस्या आन पड़ी है. इस रास्ते से होकर विद्या भारती इंग्लिश स्कूल, गिरी भारती हाई स्कूल, विद्या निकेतन प्लस टू उच्च विद्यालय, नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल आदि विद्यालयों के हजारों बच्चे इस रास्ते से आवागमन करते हैं.
शुरू से रहा है विवादों के घेरे में
पानी निकासी को लेकर जो छड़ लगाए गए हैं वह काफी निम्न स्तर का है. यही कारण है कि टूटकर ऊपर आ गया है. इससे इस रास्ते से आवागमन करने वाले को जान का खतरा भी बना रहता है. इस मामले पर स्थानीय शंकर चंद्र गोप ने कहा कि ठेकेदार द्वारा अंडरपास को जैसे-तैसे बना दिया गया है अब यहां के लोगों को परेशानी हो रही है. कई बार उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा गया. बावजूद अंडरपास में सुधार नहीं हो पाया. लगातार पानी रिसाव होने से जल-जमाव की स्थिति बनी रहती है. अभी बारिश शुरू भी नहीं हुई है और अभी से जल-जमाव की स्थिति बनी हुई है.