Home » EAST SINGHBHUM : सानग्राम पंचायत भवन में ग्राम पंचायत कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक, शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर किया सम्मानित
EAST SINGHBHUM : सानग्राम पंचायत भवन में ग्राम पंचायत कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक, शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर किया सम्मानित
पूर्वी सिंहभूम : ग्राम पंचायत कोऑर्डिनेशन कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक सानग्राम पंचायत भवन में आयोजित की गई. इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार आदि विषयों पर चर्चा की गई. बैठक में स्कूल के शिक्षक, रोजगार सेवक, स्वास्थ्य कर्मी आदि मौजूद थे. इस दौरान पंचायत के विकास और सरकार की ओर से चलायी जा रही योजनाओं पर चर्चा करते हुए गांव के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं को पहुंचने को लेकर रूप-रेखा तैयार की गई.
योजनाओं का किया गया चयन
एक महीने से चल रहे (जीपीडीपी) ग्राम पंचायत डेवलपमेंट प्लान का आज विधिवत समापन हो गया. इसमें पंचायत के विभिन्न गांव में ग्राम सभा का आयोजन कर योजनाओं का चयन किया गया. ग्रामीणों को प्रशिक्षण दी गई. ग्राम स्तर में आने वाली समस्याओं को सूचीबद्ध किया गया. मौके पर पीरामल फाउंडेशन के केंद्रीय टीम के संज्ञा नायक उपस्थित थे. वंदना मौर्य, आर अंजलि, रिया कुमारी, शशि भूषण प्रसाद एवं कुणाल आदि द्वारा विभिन्न योजनाओं के संबंध में ग्रामीणों के समक्ष बातों को रखा.
बेहतर कार्य को सराहा
दौरान पंचायत में विभिन्न क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए पंचायत के मुखिया अभिषेक सरदार की ओर से मेट बासुमति सी, सविता सी, विद्यार्थियों में सुमन दास, डिंपल पति, मनरेगा में अच्छे कार्य के लिए जितेन सरदार, कमलावती सरदार एवं जेएसएलपीएस के सक्रिय दीदियों की ओर से ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं को जागरूक करने एवं योजनाओं को पहुंचने में योगदान देने के लिए पानो सोरेन, आदुरी मंडल, हीरावती दे, चंपावती हांसदा विजया कुमारी सरदार, सरिता सोरेन, मालती देव, बेबी भांज सहिया साथी एवं एएनएम संगीता कुमारी को सम्मानित किया गया.