Patamda : जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी ने खेलकूद को बढ़ावा देने को लेकर पटमदा के लावा निताई सिंह भवन के पीछे मैदान में स्टेडियम निर्माण के लिए स्वीकृति दिलाई है. इसका ग्रामीणों ने जोरदार विरोध करना शुरू कर दिया है. इसमें मुख्य रूप से आदिवासी भूमिज मुंडा समाज के लोग शामिल हैं. समाज के दर्जनों महिला-पुरुषों ने बैठक कर स्टेडियम निर्माण का विरोध किया है. इस मामले में भूमिज मुंडा समाज के प्रदेश अध्यक्ष चुत्रु भूमिज का कहना है कि जिस जमीन पर विधायक मंगल कालिंदी स्टेडियम का निर्माण करना चाहते हैं, वो भूमिज समाज का वर्षों पुरानी श्मशान घाट है. उन्होंने कहा कि समाज के किसी भी व्यक्ति की मृत्यु होने पर उस जमीन अंतिम संस्कार किया जाता है. हर साल उन आत्माओं की शांति के लिए भूमिज समाज के द्वारा पूजा अर्चना की जाती है. (नीचे भी पढ़ें)
यहां स्टेडियम का निर्माण कर विधायक भूमिज समाज का अस्तित्व को मिटाने का काम करना चाहते है. उन्होंने कहा कि यहां यदि जबरन स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा तो, तो पूरे देश भर के भूमिज एकत्रित होकर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे. इस बैठक के बाद समाज के लोग बेलटांड चौक पहुंचे, यहां विधायक मंगल कालिंदी का पुतला दहन कर अपना विरोध प्रदर्शित किया. मौके पर मुख्य रूप से भूमि मुंडा समाज के प्रदेश अध्यक्ष चुन्नु भूमिज, मोईन सरदार, अमर सिंह सरदार, शरत सिंह सरदार, भक्तां भुमिज, कृष्णपद सिंह, सत्रुघ्न समेत अन्य कई लोग मौजूद थे.