पोटका : सामाजिक संस्था यूथ यूनिटी फॉर वॉलंटरी एक्शन (युवा) के तत्वावधान में पोटका प्रखंड में बाल विवाह, जबरन विवाह और जल्द विवाह को रोकने के अभियान के तहत छोटा सिगदी फुटबॉल मैदान में जीएफएफ कार्यक्रम के तहत फुटबॉल कोच का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में पोटका प्रखंड के हेंसलबिल पंचायत के छोटा सिगदी गांव की किशोरियों ने भाग लिया.
इसे भी पढ़ें : JAMSHEDPUR : धालभूमगढ़ हनुमान मंदिर में आपत्तिजनक सामान मिलने पर भड़का जनाक्रोश, रैफ उतरा
सीमा भूमिज ने दिया प्रशिक्षण
कार्यक्रम की लीडर किशोरी सीमा भूमिज ने प्रशिक्षक के रूप में किशोरियों को प्रशिक्षण दिया. किशोरियों को फुटबॉल खेलाने का उद्देश्य है कि किशोरियां बाहर निकल कर खेल के महत्व को समझें. किस प्रकार खेल को जेंडर के आधार पर विभाजित किया गया है. सीमा भूमिज ने किशोरियों को शारीरिक व्यायाम कराया और फुटबॉल खेलने की तकनीक सिखायी.
