पूर्वी सिंहभूम : पोटका प्रखंड के पोड़ाहीड पंचायत के खैरपाल गांव में मंगलवार की शाम आए भयंकर तूफान में एक व्यक्ति के घर का छप्पर उड़ गया, वहीं दूसरे का दुकान तबाह हो गया. इस तब अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई, जब दोनों आपस में भिड़ गए. (नीचे भी पढ़ें)
दरअसल, विमल कुमार भट्ट मिश्रा के घर छप्पर का उड़कर दुकानदार सुजन कुमार राणा दुकान पर जा गिरा. इसे लेकर ही दोनों आपस में भिड़ गए. मामले में दुकानदार का कहना है कि विमल कुमार का छप्पर उड़कर उनकी दुकान पर जा गिरा, इससे दुकान का छप्पर भी टूट गया. ऐसे में विमल कुमार को उनकी दुकान का छप्पर बनवाना होगा. वहीं, विमल कुमार भट्ट मिश्रा ने कहा कि प्रकृति आपदा है, इसमें उनका कोई हाथ नहीं है. वे इसका मुआवजा देने में भी सक्षम नहीं हैं. इस बीच आसपास के लोगों ने दोनों को समझाया-बुझाया. उसके बाद अब दोनों सरकारी मुआवजे की आस लगाए बैठे हैं. ताकि अपना घर और दुकान फिर से बना सकें.