पूर्वी सिंहभूम : पोटका के धिरौल पंचायत के बांगो, नूतनडीह, महुलटांड़ आदि गांवों में रविवार की शाम आई आंधी-तूफान और ओलावृष्टि से एक दर्जन घरों के छप्पर उड़ गए हैं. इससे परिवार के लोग पूरी तरह से बेघर हो गए हैं. एक दर्जन से ज्यादा परिवार को आंशिक क्षति पहुंची है. 24 घंटे से 800 घरों में बिजली भी नहीं है. तूफान से कई बिजली के खंबे टूट चुके हैं. इसके कारण अबतक बिजली विभाग की ओर से राहत कार्य भी शुरू नहीं किया गया है.
उप-मुखिया पहुंचे थे गांव में
तूफान से पीड़ित परिवार राहत की आस लगाए पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि की ओर टकटकी लगाए हुए हैं. पंचायत के उप मुखिया रामेश्वर सरदार ने कहा कि मैं घटना के बाद से ही प्रभावित गांवों का मुआयना कर रहा हूं. कई ऐसे एकल विधवा परिवार है. इनका घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है. कई किसानों के 40 से 50 क्विंटल धान पानी में भीगने से बेकार हो गए हैं.
प्रधानमंत्री या अबुआ आवास उपलब्ध कराया जाए
किसानों के पास खाने को दाना नहीं है. चावल और कपड़ा भीग चुका है. परिवार को लोग उजड़े आशियाने को समेटने में लगे हुए हैं. मुखिया रामेश्वर सरदार ने कहा कि तत्कालीन पीड़ित परिवारों को चिन्हित करते हुए तिरपाल, अनाज आदि मुहैया कराने की आवश्यकता है. प्राथमिकता के आधार पर इन्हें प्रधानमंत्री या अबुआ आवास उपलब्ध कराया जाना चाहिए.
इसे भी पढ़ें : EAST SINGHBHUM : गंगाडीह में श्री श्री अष्टम प्रहार हरिराम संकीर्तन का आयोजन