पूर्वी सिंहभूम : हाता-ओडिशा नेशनल हाईवे पर हल्दीपोखर रेलवे स्टेशन और हल्दीपोखर के बीच तेज आंधी-तूफान के कारण शुक्रवार की शाम से पेड़ टूटकर सड़क पर गिरा हुआ है. 12 घंटे के बाद भी इस दिशा में किसी तरह की पहल नहीं की गई है. ऐसे में लोगों को आवागमन करने में भारी परेशानी हो रही है.
लोगों ने दी पंचायत सचिव को जानकारी
सड़क पर पेड़ गिरे होने की जानकारी स्थानीय लोगों ने पंचायत सचिव को भी दी है. बावजूद इस दिशा में किसी तरह की पहल नहीं की गई है. सड़क से रोजाना बड़ी संख्या में छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन होता है. सड़क पर ही पेड़ का गिरा होना लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग पूछ रहे हैं कि आखिर यह किसकी जिम्मेवारी है.