POTKA : पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका प्रखंड के सीलिंग और आस-पास के क्षेत्र में पावर बैंक में मिट्टी भरकर ग्रामीणों को बेचकर ठगी करने का एक मामला सामने आया है. हालांकि, ठगी के आरोपी की पोल खोलते ही ग्रामीणों ने उसे धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी धनंजय गुप्ता युवक का रहनेवाला बताया जाता है.
यह है मामला
स्थानीय लोगों के मुताबिक धनंजय गुप्ता ने बीते तीन दिन पहले कोवाली एवं उसके आसपास के क्षेत्र में 8 सौ रूपये में पावर बैंक एवं लॉटरी का खेल कर पावर बैंक बेचा था. उसके बाद उसने गुरुवार को कोवाली के सीलिंग में फिर से उसी तरह मिट्टी भरकर पावर बैंक बेचने का प्रयास कर रहा था. इस बीच जिन लोगों ने पहले ही उससे पावर बैंक खरीद रखा था, उन्होंने देख लिया था कि पावर बैंक में मिट्टी भरकर उन्हें ठगी का शिकार बनाया गया है. वैसे लोग पहले से ही लगातार आरोपी की तलाश में जुटे थे. इस क्रम में उन लोगों की नजर धनंजय गुप्ता पर पड़ गई, जो सीलिंग में उसी तरह पावर बैंक बेचकर लोगों को ठगने में लगा हुआ था. फिर क्या था-ग्रामीणों ने उसे धर-दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें-Jamshedpur : मोहरदा जलापूर्ति फेज-2 का क्रियान्वयन 14 करोड़ 65 लाख की लागत से जल्द होगा शुरू