Potka : बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रही महिलाओं से पूछिए पानी का दर्द क्या होता है. जुड़ी पंचायत के गिरि गोवर्धन टोला में स्थित चापाकल एवं जलमीनार पिछले 10 माह से खराब पड़ा है. इस कारण ओला के 70 परिवार पानी के लिए दर-दर भटकने पर मजबूर हैं. वहीं वर्तमान में पास के एक निजी चापाकल से थोड़ा बहुत पानी ग्रामीणों को मिल रहा है. इसके अलावा दूर-दराज क्षेत्रों से उन्हें पानी लाना पड़ता है. इसे लेकर ग्रामीण बीडीओ कार्यालय, पीएचडी विभाग एवं अन्य जनप्रतिनिधियों का दरवाजा खटखटा खटखटाते थक चुके हैं. इससे आक्रोशित महिलाओं ने बर्तन लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. गांव की कनिका गोप, अंबिका गोप, रेखा गोप, काजल गोप एवं सौरभ चटर्जी ने कहा कि वे सभी पीएचईडी कार्यालय से लेकर सभी जगहों पर दरवाजा खटखटाते-खटखटाते थक चुकी है, अब मजबूरन इन महिलाओं को बर्तन लेकर प्रदर्शन करना पड़ रहा है. (नीचे भी पढ़ें)
इन महिलाओं ने कहा कि बगल के एक निजी चापाकल से थोड़ा बहुत पानी मिल जाता है, मगर गर्मी के दस्तक के साथ ही तालाब सूख चुका है और कपड़ा धोने-नहाने के लिए काफी दिक्कत हो रही है. हम सभी पदाधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि तक शिकायत करते-करते थक चुके हैं. साथ ही यदि जल्द ही चापाकल एवं जल मीनार का मरम्मत नहीं होता है तो ग्रामीण प्रखंड कार्यालय में डेगची, बाल्टी, हांडी लेकर धरना देंगें.