पूर्वी सिंहभूम : पोटका थाना क्षेत्र के गीतीलता में देर रात अज्ञात चोरों ने घर के बाहर खड़े वाहन से दो टायर और डिस्क की चोरी कर ली. घटना के संबंध में गणेश कर्मकार ने बताया कि जब सुबह घर के बाहर खड़े थे तभी पता चला कि दो टायर और डिस्क की चोरी हो गई है.
थाने तक पहुंचा मामला
घटना के बाद उन्होंने बताया कि दो टायर के साथ डिस्क का मूल्य बीस हजार रुपये है. दोनों नया टायर लगाया गया था. घटना के बाद उन्होंने इसकी लिखित शिकायत थाने पर जाकर की है. इसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.