JHARKHAND NEWS : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से ईडी की टीम ने शनिवार को बरियातू की जमीन के बारे में सवाल की. सवाल था कि रांची के बरियातू डीएवी के पीछे 8.46 एकड़ जमीन कैसे हासिल की गई. इसके अलावा भी कई सवाल ईडी टीम की ओर से की गई, लेकिन सभी सवालों का जवाब सीएम ने नहीं दिए. इसके लिए आगे चलकर फिर से पूछताछ होगी.
इसे भी पढ़ें : अपने राम को देख फूट-फूट कर रोने लगे हनुमान
फिर होगी हेमंत सोरेन से पूछताछ
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से ईडी की ओर से फिर पूछताछ की जाएगी. इसके लिए आगे चलकर समय दिया जाएगा. छह घंटे तक सीएम से पूछताछ की गई.
