JHARKHAND NEWS : साउथ दिल्ली में झारखंड सरकार के पट्टे पर लिए गए आवास से ईडी की ओर से बीएमडब्ल्यू कार बरामद की गयी थी. उसी मामले में शनिवार को कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू से ईडी ने पूछताछ शुरू कर दी है. ईडी को लग रहा है कि पूछताछ के दौरान बरामद कार का राज भी खुल सकता है.
पूरे प्रकरण में झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन और धीरज साहू को आमने-सामने बैठाकर भी पूछताछ की जा सकती है. समाचार लिखे जाने तक इसको लेकर अभी किसी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है. पूछताछ पूरी होने के बाद ही इसका खुलासा किया जाएगा.
धीरज साहू के पास से बरामद हुआ था 351.8 करोड़ रुपये
आइटी की ओर से दिसंबर 2023 में धीरज साहू के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी. इस दौरान कई अलमारियों से 351.8 करोड़ रुपये नकदी की बरामदगी की गई थी. इसके बाद से ही धीरज साहू सिर्फ झारखंड में ही नहीं बल्कि देश-विदेश में भी चर्चा का विषय बने हुए हैं.